उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया। लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते बाराबंकी से आगरा और मथुरा में अफीम की तस्करी हो रही थी। रविवार को 86 किलो डोडा पोस्त और 1.50 किलो अफीम सहित मथुरा गैंग के दो सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। उनसे बरामद माल की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को कार नंबर यूपी 85 एल-7687 से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पार करते हुए पुलिस ने कार को रोक लिया। तलाशी में 86 किलो डोडा पोस्त और 1.50 किलो अफीम बरामद की।
मथुरा लाजपत नगर निवासी धर्मेंद्र और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। दोनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का गैंग चलाते हैं। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मथुरा रिफाइनरी के पास ढाबों और आस-पास होटलों में अफीम बेचकर मुनाफा कमाते हैं। सिंडिकेट बनाकर काम करते हैं।
पहले से दर्ज हैं आधा दर्जन केस
फतेहाबाद थाना में दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जीतू पर मथुरा थाना हाईवे में 5 केस पहले से दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व अन्य मामले हैं।