फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मासूम के अपहरण के बाद हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। अपहरण के बाद हत्या को लेकर परिजनों और लोगों के बीच तंत्र-मंत्र से लेकर अन्य कई चर्चाएं जोर पकड़े हुए हैं। कई अनसुलझे सवाल पुलिस के सामने खड़े हैं। जिनका पुलिस के पास अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जी गली इमाम बाड़ा निवासी मोहम्मद आकिब की लगभग डेढ़ वर्षीय पुत्री महक उर्फ महर की हत्या के बाद पूरा परिवार टूट गया है। घटनास्थल पर मिले बच्ची के शव में उसका सीधा हाथ और कान कटा हुआ था। जिसका शव मिलने के बाद लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। जिनके बीच कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं। बालिका का हाथ और कान कटा देखकर लोग तंत्र-मंत्र के चलते किसी हथियार से हाथ और कान काटने के कयास लगा रहे हैं। पुलिस की मानें तो हाथऔर कान को किसी जानवर द्वारा खाए गए हैं। मासूम के नाजुक अंगों पर भी चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे।