गोरखपुर: यूपी निकाय चुनाव में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी उम्मीदवारों को मेयर पद जिताने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. आदित्यनाथ) ने व्यक्तिगत रूप से सभी के साथ बातचीत की और उन्हें उनकी जीत के लिए बधाई दी। शनिवार शाम गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह करीब 11 बजे से प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित मेयरों से एक-एक कर फोन पर बात की. जनता का भरोसा जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सभी मेयर विकास और सेवा की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
इसी क्रम में गोरखपुर जिले के भाजपा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और नगर निकाय चुनाव में उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने सभी को जीत की बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री. @myogiadityanath भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों ने आज गोरखपुर में जी महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की।
महाराज जी ने सभी प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/mOVe9GfjjZ
– योगी आदित्यनाथ कार्यालय (@myogioffice) मई 14, 2023
इसे भी पढ़ें
सीएम योगी का आशीर्वाद लेने वालों में गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के 42 नगर पार्षद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष आदि शामिल थे. इस मौके पर सांसद कमलेश पासवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक जीएम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद रहे. आदि भी मौजूद थे।