गोरखपुर: घबराएं नहीं बिल्कुल न घबराएं, हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। समस्या कैसी भी हो, हम उसका समाधान करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन करने पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आत्मीयता के भाव में यह आश्वासन दिया. नगर निकाय चुनाव (यूपी निकाय चुनाव 2023) आचार संहिता के चलते करीब एक माह बाद जनता दर्शन का आयोजन किया गया। अंतिम सार्वजनिक दर्शन कार्यक्रम 9 अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर में हुआ था। इस बार करीब 100 लोग अपनी समस्या बताने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे. एक-एक कर इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उनके आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि हर समस्या का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान हो। कुछ लोगों द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत पर उन्होंने सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। एक महिला ने बिजली के अधिक बिल में छूट की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि यथासंभव छूट दी जाएगी।
‘महाराज जी हमेशा लोक कल्याण के लिए समर्पित’
मुख्यमंत्री श्री. @myogiadityanath जी महाराज आज @GorakhnathMndr परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
महाराज जी ने अधिकारियों को त्वरित गति से संबंधित मामलों में प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. pic.twitter.com/uowCxZrcHP
– योगी आदित्यनाथ कार्यालय (@myogioffice) मई 14, 2023
इसे भी पढ़ें
कुछ लोगों ने इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लगाई
कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने जनता दर्शन पहुंचे थे। सीएम योगी ने उनसे कहा कि इलाज में पैसे की कमी नहीं आएगी. उन्होंने अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल के एस्टीमेट की प्रक्रिया पूरी कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलार कर आशीर्वाद दिया। उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की और चॉकलेट गिफ्ट कर खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया।