फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वह अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की बातें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता अपनी लग्जरी गाड़ियों को शूट-बूट में छोड़कर किसी अनजान शख्स की बाइक के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अभिनेता को मुंबई में ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचना था, लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से अमिताभ बच्चन को यह विकल्प चुनना पड़ा. शूटिंग सेट पर समय से पहुंचने के लिए एक्टर को एक अनजान शख्स की बाइक की मदद लेनी पड़ी. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन समय के बहुत पाबंद हैं। वह फिल्मों के शूटिंग सेट पर समय से पहुंच जाते हैं। वो कभी देर से नहीं आता। अभिनेता ने हमेशा अनुशासन का पालन किया है।
इसे भी पढ़ें
तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानते.. लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे समय पर मेरे काम की जगह पर पहुंचा दिया.. तेज और दुरूह ट्रैफिक जाम से बचाते हुए।” थैंक यू कैप, शॉर्ट्स और येलो टी-शर्ट के मालिक.. बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड रहते हैं। अभिनेता जल्द ही केबीसी के 15वें सीजन में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ में भी दिखाई देंगे।