लखीमपुर खीरी में उधारी का रुपया मांगने पर आरोपियों ने पढ़ुआ थाने के गांव चंदैयापुर निवासी अधेड़ की लाठी डंडा से पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि अधेड़ को बाइक में बांधकर करीब तीन सौ मीटर घसीटा और दूसरे गांव के रास्ते पर डालकर दिया।
गांव चंदैयापुर निवासी किसान हरिनाम (55) शुक्रवार की रात खेत मे केले की फसल की रखवाली करने गए थे। आरोप है कि गांव के ही गड्ढे और मंगू ने खेत में पहुंच कर हरिनाम से उधारी के रुपये मांगने को लेकर विवाद किया। लाठी डंडा से प्रहार कर हत्या कर दी।
आरोप यह भी है कि केले के खेत से उसको बाइक में बांधा और घसीटते हुए उसे तीन सौ मीटर की दूरी पर ले जाकर कांडौहा गांव के पास देवीपुरवा वाले रास्ते पर डाल दिया। सुबह किसान का शव मिला तो कोहराम मच गया।
परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों के अनुसार हरिनाम की गांव में परचून की दुकान है। आरोपियों पर दुकान से खरीदे गए सामान की उधारी थी। हरिनाम ने आरोपियों से यही रुपया मांगा था।