फर्रुखाबाद के राजपूत रेजिमेंट के सरकारी आवास में लेफ्टिनेंट कर्नल का शव सोमवार को फंदे पर लटका मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि गला कसने से 6 से 7 घण्टे पहले मौत हो गई थी। वहीं सूचना प
.
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जबल जमरोट के रहने वाले व हाल निवासी कैंट ऑफिसर्स लिविंग क्षेत्र के आवास संख्या ईडब्लूटी 4/2 निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल का शव सोमवार की सुबह सरकारी आवास पर पंखे से बंधी रस्सी के सहारे फंदे पर लटका मिला था। काफी देर तक वह आवास से बाहर नहीं निकले तो फॉलोवर वहां पहुंचा था।
खिड़की से देखा गया तो देशाराज का शव पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मेजर नरेश चंद्र द्विवेदी की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। पिता की मौत की सूचना पर बेटा आयुष मौके पर पहुंचा था। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत छह से सात घंटा पूर्व फंदा लगने से दम घुटने के कारण हुई।
हिमाचल के शिमला में रहता परिवार राजपूत रेजिमेंट सेंटर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज कौंडल का परिवार हिमाचल के शिमला में रहता है। पढ़ाई के लिए पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बेटे ने बताया कि रविवार की शाम को फोन पर पापा ने सबका ध्यान रखने की बात कही। तब यह नहीं पता था कि पापा ऐसा कुछ कर लेंगे।