Breaking News

Etah समाचार: टेंपो का ऐसा सफर, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये थी, एक महिला के होश उड़े उसे चुकाने पर

 

टेंपो (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज कस्बे में टेंपो में बैठकर अपनी रिश्तेदारी में जा रही महिला के पर्स से दो अज्ञात महिलाओं ने 1.30 लाख रुपये चोरी कर लिए। पति ने जब पर्स की चेन को खुला देखा तो जानकारी हुई। पति की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक लोगों द्वारा दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया।

घटना 15 दिसंबर की दोपहर 12 बजे की है। थाना राजा का रामपुर के गांव पहरैया निवासी रामू ने बताया कि अपनी पत्नी अंजुली के साथ फर्रुखाबाद के गांव रुटौल जाने के लिए ग्राम कैल्ठा चौराहे से टेंपो में बैठाया। अंजुली के पर्स में 1.30 लाख रुपये रखे हुए थे। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाएं आईं और टेंपो में बैठ गईं। इस बीच उन्होंने किसी तरह पर्स से रुपये निकाल लिए। टेंपो जब नगला पड़ाव पर पहुंचा तो दोनों महिलाएं उतरकर चली गईं।

इस दौरान पति ने देखा तो अंजुली के पर्स की चेन खुली हुई थी और उसमें रुपये नहीं थे। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिलाओं की तलाश की जा रही है।

Check Also

कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसीबत: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 14 घंटे देरी से, कई यात्रियों ने कराए टिकट रद्द – कानपुर समाचार।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.