बलरामपुर में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए समस्त विभागों के सभी छुट्टी कैंसिल हो गई है। जिसको लेकर आदेश जारी किया गया है। जिले में दीपावली में सभी विभागों के अफसरों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा श
.
डीएम बोले- कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना अनिवार्य
डीएम पवन अग्रवाल का कहना है कि 29 अक्तूबर से धनतेरस, नरक चतुदर्शी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा के कार्यक्रम होंगे। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गुरू पूर्णिमा को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना अनिवार्य है। ऐसे में 16 नवंबर तक पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की दी गई हैं।
गैरहाजिर होने पर होगी कार्रवाई
यदि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना डीएम की अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस आदेश के बारे में तत्काल अवगत करा दें। इस दौरान जिले के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।