Breaking News

Weather in UP: यूपी में मानसून सुस्त हो गया, दो से तीन दिन तक बारिश नहीं होगी

उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता दोबारा सुस्त होने से फिलहाल अगले दो से तीन दिन यूपी में अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

बृहस्पतिवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल बिन बरसे ही लौट गए। इस वजह से उमस भरी गर्मी रही और दिन के तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया। इटावा में दो मिमी और अलीगढ़ में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने और कम दबाव क्षेत्र के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकने से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि दो सितंबर से दोबारा मानसून के सक्रिय होने के बाद अच्छी बारिश के आसार बनेंगे।

 

 

बृहस्पतिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान प्रयागराज में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं बहराइच में 36.4 डिग्री और बस्ती में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 20.6 डिग्री सेल्सियस तो मुजफ्फरनगर में 21.2 डिग्री और गाजीपुर में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Check Also

महाकुंभ की शुरुआत आज से…चार विशेष ट्रेनों का शेड्यूल जारी: 23 फरवरी तक चलेगी; पंजाब से चलाई गई ट्रेन, सीटें हुईं पूरी – Saharanpur News

  प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ का आगाज शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published.