Breaking News

जवान रिलीज की तारीख | इसलिए टल गई ‘जवान’ की रिलीज डेट, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

फोटो: इंस्टाग्राम

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 25 जून कर दी गई। अब खबर है कि ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

बदलेगा फिल्मों का समीकरण

सूत्रों के मुताबिक जवान की रिलीज डेट आगे बढ़ने से कई फिल्मों के समीकरण बदल सकते हैं. इसी दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ भी रिलीज हो रही है। अगर ऐसा होता है तो तीनों फिल्मों को नुकसान हो सकता है। इसलिए शाहरुख खान इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर असमंजस में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में वीएफएक्स का काफी काम बाकी है। ऐसे में कोई भी फिल्म की रिलीज डेट की सही तारीख नहीं बता सकता है।

इसे भी पढ़ें

‘जानवर’ से भिड़ सकता है ‘जवान’

सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर की ‘एनीमल’ की रिलीज डेट में बदलाव किया जा सकता है ताकि बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ से इसकी टक्कर न हो. एटली कुमार के निर्देशन में बन रही ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे, जो जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 500 करोड़ की कमाई के साथ पठान इस साल की अब तक की सबसे सफल फिल्म साबित हुई ह

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.