तस्वीरः सोशल मीडिया
अमेठी (यूपी), अमेठी जिले के जामो क्षेत्र के मांडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर सुर्खियों में आए आरिफ (आरिफ) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. वन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर 4 अप्रैल को तलब किया है। गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह द्वारा शनिवार को भेजे गए नोटिस के अनुसार आरिफ पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
आरिफ ने पिछले साल एक घायल पक्षी की जान बचाई थी। सारस को उठा ले गया वन विभाग…#MessageOfAllah_On_Ramadan#तेजरान #राहुल गांधी #मोदी #BlackDayForIndianDemocracy pic.twitter.com/QULLxTzNkm
– सतीश सिंह (@ satishsingh05) 24 मार्च, 2023
नोटिस के मुताबिक आरिफ को 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे अनुविभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा गया है. सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने 21 मार्च को सारस को आरिफ के घर से पकड़कर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था, जिसे कानपुर जू भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के मांडखा गांव निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले एक घायल सारस खेत में पड़ा मिला था. उसका पैर टूट गया था। आरिफ ने उसे अपने घर लाकर इलाज किया। पूरी तरह से ठीक होने के बाद सरस जाने के बजाय आरिफ के पास ही रहने लगी और उसी के साथ खाना-पीना करती थी। इसके अलावा वह आरिफ को फॉलो करता था। इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 5 मार्च को दोनों से मिलने अमेठी आए