कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के भट्ठे में सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो बनाने से आहत दो किशोरियों की आत्महत्या के सप्ताहभर बाद एक किशोरी के पिता के जान देने के मामले में पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया है। इंस्पेक्टर से लेकर डीसीपी साउथ तक का कहना है कि उनसे किसी ने भी दबाव बनाए जाने या राजीनामा लिखवाने की शिकायत नहीं की थी।
उनका कहना था कि घटना के बाद पूरा परिवार हमीरपुर में अपने पैतृक गांव चला गया था और तब से नहीं लौटा था। हालांकि पुलिस अधिकारियों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि अगर परिवार नहीं लौटा तो उन्होंने संपर्क क्यों नहीं किया। दरअसल, पुलिस ने घटना की सूचना के बाद जब दो आरोपी युवकों को पकड़कर केस का खुलासा करने का दावा किया था।