आगरा में भोले बाबा की परिक्रमा करने के लिए रविवार को भक्तों का सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ पड़ा। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष करते शिवभक्तों में चारों महादेव के दर्शन करने के लिए गजब का उत्साह नजर आया।
हाथ में लोटा, पैरों पर घुंघरू, कमर में बंधी घंटियों की छन-छन की आवाजें हर ओर सुनाई दे रही थीं। कहीं घुप अंधेरा तो कहीं सड़क पर भरा पानी…बाधाओं से बेपरवाह भक्ति का जुनून युवाओं से लेकर बुजुर्गों पर छाया हुआ था। नंगे पैर शिवभक्तों की टोलियों संकरी गलियों से लेकर बाजारों तक बाबा के जलाभिषेक को आतुर दिखाई दीं।