एसी, महंगी कार और आयकरदाता भी, फिर भी राशनकार्ड हैं। परिवार के सदस्य दिवंगत हो गए, इसके बाद भी राशन लिए जा रहे हैं। आगरा में ऐसे 20255 लाभार्थी परिवार चिह्नित किए गए हैं। आयकर और समाज कल्याण विभाग की सूची पर शासन ने जांच शुरू करा दी है। ऐसे कार्ड निरस्त किए जाएंगे।