Breaking News

मुरादाबाद न्यूज: चारे की गठरी की घटना को छुपाने की कोशिश, सदरपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने मारा छापा

 

यूपी पुलिस

विस्तार

छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में खेत से चारा लेने गए किसान सूखा सिंह (58) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 15 दिन से अपनी बहन के घर रह रहा था। घर के पास ही नाली में उसका शव पड़ा मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

फिलहाल मामला जमीन के विवाद से जुड़ा माना जा रहा है। छजलैट थाना क्षेत्र के ही गांव पचोकरा खानपुर के रहने वाले सूखा सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह किसान थे। करीब 15 दिन से वह गांव सदरपुर में बहन जमना देवी के घर पर रह रहे थे। शुक्रवार शाम वह बहन के घर के पास ही खेत से चारा लेने गए थे।

अचानक फायर की आवाज सुनकर जब सूखा का भांजा राहुल खेत की तरफ पहुंचा तो यहां सूखा सिंह नाली में मृत अवस्था में पड़े थे। उनके सिर से खून बह रहा था। पास में चारे की गठरी हुई थी। करीब 50 मीटर की दूरी पर दूसरी गठरी और चारा काटने वाली दरांती भी पड़ी थी।

राहुल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, सीओ कांठ अंकित तिवारी भी पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर बुला ली गई।

 

 

मृतक के भांजे राहुल से पुलिस पूछताछ कर रही है। किसान की हत्या किसने और क्यों की पुलिस देर रात तक इसकी जांच में जुटी हुई थी। सूखा सिंह की पत्नी कौशल व अन्य परिजन गांव पचोकरा खानपुर में ही रहते हैं।

Check Also

श्रावस्ती में होली-रमजान को लेकर सुरक्षा कड़ी: डीएम-एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण, ड्रोन से रखी जाएगी नजर – श्रावस्ती समाचार

  होली और रमजान त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.