Breaking News

बलिया में बीच चौक पर उचक्कों ने टेक्सटाइल एजेंट से 17 हजार नकद और दो सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए।

 

बलिया में ब्राउन शुगर की जांच करने के नाम पर उचक्कों द्वारा टेक्सटाइल एजेंट से सरे बाजार रूपये तथा सोने की अंगूठी उड़ा दिए जाने का मामला सामने आया है। उच्चकों ने सरे बाजार टेक्सटाइल एजेंट के बैग से 2 सोने की अंगूठी और 17 हज़ार रुपये नगद पर हाथ साफ कर

.

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक आर्य समाज रोड का है। जहां बूधवार की रात उचक्कों ने उस समय घटना को अंजाम दिया,जब बाजार में चहल-पहल थी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बाजार में पूरी तरह से चहल पहल थी। पीड़ित महेश मिश्रा ने बताया कि उच्चको द्वारा पहले मुझे बुलाया गया और कहा यहां ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है। तुम अपना बैग दिखा

इतने में एक और व्यक्ति को बुला कर उनका बैग चेक किया। फिर हमारे उंगलियों से दो सोने की अंगूठी निकलवा कर मेरे बैग में रखवाया दिया। उसने पुनः बैग चेक किया। और बैग चेक करते समय धोखे से बैग में रखें नगदी और अंगूठी को उड़ाया दिया। बताया मैं समझा कोई जांच हो रही होगी, क्योंकि ऐसा अक्सर होता है। बताया उनके द्वारा बैग जांच के बाद मैंने अपना बैग चेक किया तो नगदी और अंगूठी गायब थी और वो वहां से फरार हो चुके थे।

बताया कि उनकी संख्या तीन थी। टेक्सटाइल एजेंट ने तत्काल स्थानीय ओक्कडेनगंज पुलिस चुकी को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट और घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे की तलाश करने लगी लेकिन कोई सफलता नही मिली। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.