आगरा जिला महिला अस्पताल का खराब आरओ प्लांट
–
उत्तर प्रदेश के आगरा में जिला महिला अस्पताल में पिछले एक हफ्ते से आरओ प्लांट खराब होने की वजह से पीने की पानी की समस्या से मरीज व तीमारदार परेशान है। दुकानों से पानी की बोतल खरीद कर काम चला रहे हैं। वहीं मंगलवार को लिफ्ट खराब होने की वजह से गर्भवती महिलाएं सीढ़ियों के सहारे चढ़ने-उतरने के लिए मजबूर दिखीं। जिला अस्पताल में भी पिछले चार महीने से चार में से एक एक्सरे मशीन खराब पड़ी है।
जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को भी मरीजों के तीमारदार पीने के पानी की व्यवस्था करते हुए दिखे। अस्पताल में 1 रुपये का पर्चा बनवाकर इलाज कराने वाले 20 रुपये पानी की बोतल खरीद कर गुजारा कर रहे हैं। रामबाग निवासी खुशबू ने बताया कि पानी पर ही दिनभर में 100 से 150 रुपये खर्च हो रहे हैं।
पीने के पानी की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। -जरीना, छिली रोड
इलाज के लिए यहां आए थे। लिफ्ट खराब होने के कारण सीढ़ियों से चढ़कर जाना पड़ रहा है। न ही इस बिल्डिंग में पीने के पानी की व्यवस्था है। -अंजुम, खेरिया मोड़
आरओ प्लांट की मशीन खराब हो गई थी। इसको ठीक कराया जा रहा है। इसके अलावा लिफ्ट मंगलवार को खराब हुई है। इसे भी जल्द ठीक करा दिया जायेगा। -डॉ. नीलम रानी, प्रमुख अधीक्षका, जिला महिला अस्पताल