करंट से मौत
–
कस्बा क्षेत्र के ग्राम जरतौली में एक युवती की इन्वर्टर का करंट लगने से मौत हो गई। युवती की शादी एक सप्ताह बाद होनी थी। उसकी मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया।
ललिता पुत्री प्रेमशंकर निवासी जरतौली थाना टप्पल की शादी दयानतपुर तहसील जेवर जिला गौतम बुद्धनगर के साथ 28 नवंबर को होनी तय हुई थी। भाई कई दिनों से अपनी बहन की शादी के कार्ड बांट रहे थे। अपनी बहन की शादी की खुशी मना रहे थे। कुछ सदस्य 20 नवंबर को कस्बा से शादी के लिए समान खरीदने गए थे।
कुछ लोग घर के कार्य में व्यस्त थे। तभी ललिता घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में कुछ जरूरी कार्य करने गई। इसी बीच ललिता को इन्वर्टर का करंट लगने से वह सीढि़यों पर जा गिरी। जब परिजन कस्बा से सामान खरीदकर वापस घर आए तो ललिता सीढ़ियों के पास अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। परिजन आनन-फानन उसे कस्बा के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। युवती की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।