थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास शुक्रवार को रात 7:30 बजे लखनऊ – बलिया मुख्य मार्ग पर खानपुर गॉव के पास मोबाइल कारोबारी से 2.60 लाख नकदी, मोबाइल व बाइक की लूट हुई। असलहे के बल पर दो बाइक सवार चार बदमाशो ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव निवासी सैफ पुत्र मोहम्मद अकरम की मवेशी खाना कस्बा सरायमीर पर मोबाइल की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की रात सात बजे वो दुकान बंद कर संजरपुर के लिए निकला। अभी वो लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर खानपुर गॉव के पास ही पहुचा था कि दो बाइक सवार चार बदमाशो ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। सैफ कुछ समझ पता, उससे पहले बदमाशो ने उसे तमंचा सटा दिया। इसके बाद बिक्री के 2.60 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल बदमाशो ने लूट लिया और फरार हो गए । घटना को अंजाम दे कर बदमाश संजरपुर की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसओ यादवेंद्र पांडे जांच पड़ताल में जुट गए है।