ताजनगरी आगरा के खंदारी में शनिवार को दोने-पत्तल के व्यापारी हेमशंकर को महिला मित्र आसमा ने तेजाब फेंककर झुलसा दिया था। आरोपी महिला रविवार को जेल भेजी गई। पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला कि वो कई दिन से तेजाब डालने की साजिश रच रही थी। उसने घर में रखे टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया।
उसने शनिवार को वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि हेमशंकर की आसमा से जान पहचान थी। वह उसकी मदद किया करते थे। आसमा फोन पर भी हेमशंकर से बातें करती थी। हेमशंकर की शादी होने का पता चलने पर वह परेशान हो गई थी। वह अपने से शादी का दबाव बना रही थी।
हेमशंकर ने मना कर दूरी बना ली। इससे नाराज होकर उसने वारदात की। थाना प्रभारी ने बताया कि केस में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट लगा दी जाएगी। पूरी वारदात व्यापारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आसपास के लोगों के बयान भी लिए गए हैं।