Breaking News

प्रेमी पर हमला: शादी करने से मना करने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया, सीसीटीवी फुटेज से खुले कई राज

ताजनगरी आगरा के खंदारी में शनिवार को दोने-पत्तल के व्यापारी हेमशंकर को महिला मित्र आसमा ने तेजाब फेंककर झुलसा दिया था। आरोपी महिला रविवार को जेल भेजी गई। पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला कि वो कई दिन से तेजाब डालने की साजिश रच रही थी। उसने घर में रखे टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया।

उसने शनिवार को वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि हेमशंकर की आसमा से जान पहचान थी। वह उसकी मदद किया करते थे। आसमा फोन पर भी हेमशंकर से बातें करती थी। हेमशंकर की शादी होने का पता चलने पर वह परेशान हो गई थी। वह अपने से शादी का दबाव बना रही थी।

हेमशंकर ने मना कर दूरी बना ली। इससे नाराज होकर उसने वारदात की। थाना प्रभारी ने बताया कि केस में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट लगा दी जाएगी। पूरी वारदात व्यापारी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आसपास के लोगों के बयान भी लिए गए हैं।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.