शेखा झील प्रशासनिक भवन का तोड़ा गया ताला
– फोटो : संवाद
विस्तार
थाना क्षेत्र में 11 नवंबर चोरों ने शेखाझील का ताला और कुंडा तोड़कर लगभग सवा लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया। झील पर तैनात वन्य कर्मी इशाक मोहम्मद ने बताया कि 12 नवंबर सुबह जब वह झील पर पहुंचे तो देखा कि नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर का कुंडा टूटा हुआ था।
अंदर कमरे में रखी सोलर पैनल की आठ बैटरियां तथा दूसरे कमरे में रखा एम्लीफायर गायब था। प्रशासनिक भवन के कमरे में रखी दो दूरबीन भी गायब थीं। विभागीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया, जिन्होंने मौके से फिंगर प्रिंट लेने की कोशिश की।
इशाक मोहम्मद के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लगभग सवा लाख रुपए है। चोरों ने झील के मुख्य द्वार नहर की ओर आगे बने गेट का ताला तोड़कर झील में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। इस मामले में इशाक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि शेखा झील जलाली पनैठी मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां अकसर पुलिस पिकेट के अलावा हरदुआगंज और अकराबाद की 112 टीम की गाड़ियां पेट्रोलिंग करती रहती हैं।