अम्बेडकरनगर में किराये के भवन में चल रहे 54 आंगनबॉडी केंद्रों को नए वर्ष में अपना भवन मिल जाएगा। वर्ष 2022-23 मे बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शासन को 54 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का प्रस्ताव भेजा था, जिसको शासन से मंजूरी मिल गयी थी, जिसका भवन अ
.
जिले में है 2551आंगनबाड़ी केंद्र, 2 लाख 83 हजार बच्चे है पंजीकृत जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर 2 लाख 83 हजार से अधिक महिलाएं व बच्चे पंजीकृत हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को प्रतिमाह पौष्टिक आहर उपलब्ध कराया जाता है।
इन आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 449 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है। जबकि 2119 आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे है। अन्य पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल आदि स्थानों पर चल रहे हैं।
बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र को भवन का लाभ दिलाने के लिए विभाग ने 54 केंद्रों की सूची शासन को भेजी थी, जिसके निर्माण के लिए शासन ने हरी झंडी दी थी। प्रत्येक के निर्माण के लिए 11.76 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, जिसके बाद निर्माण शुरू हुआ था। इनमे 40 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि 14 का निर्माण चल रहा है, जो दिसम्बर के पहले सप्ताह में पूरा होगा, जिसके बाद सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो को विभाग को हैंडओवर किया जायेगा।
इसके बन जाने से ल करीब 20 हजार पंजीकृत बच्चों और महिलाओं को लाभ मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके सिंह ने बताया की 54 केद्रो का निर्माण हो रहा है। जिनमे 40 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण पूरा हो गया है। जबकि 14 का निर्माण चल रहा है जो दिसंवर तक पूरा हो जायेगा, जिसके बाद नए वर्ष मे सभी केंद्रों का संचालन शुरू हो जायेगा।