Breaking News

क्या कोर्ट फांसी का आदेश देगी? अतीक अहमद | उमेश पाल अपहरणकांड : अतीक का आज होगा लेखाजोखा। 11 बजे लिया फैसला

 

तस्वीरः सोशल मीडिया

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश से मिली बड़ी खबर के मुताबिक आज सुबह 11 बजे गैंगस्टर अतीक अहमद (अतीक अहमद) और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामला साल 2006 में अतीक द्वारा उमेश पाल के अपहरण से जुड़ा है. इस मामले में आज प्रयागराज कोर्ट फैसला सुनाएगी. इसके लिए अतीक को साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है.

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक अतीक को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. साथ ही इसकी निगरानी के लिए यहां 16 नए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी में गैंगस्टर ने रात काटी। अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है। अपहरण के मामले में अतीक पर लगाई गई धाराओं में धारा 364ए भी एक है। इसमें 10 साल से लेकर मौत तक की सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में शायद आज अतीक को फांसी हो सकती है, वैसे भी यह कोर्ट और वहां मौजूद जज पर निर्भर करेगा.

बता दें, अतीक को नैनी जेल में 10*15 स्क्वायर फीट के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. उधर, पीड़ित उमेश पाल के परिजनों ने अतीक को फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की है. मामले पर पीड़ित परिवार का कहना है कि इसे चौराहे पर लटका दिया जाना चाहिए. अब तो इस अतीक को भी मौत का खौफ होना चाहिए। फिलहाल अतीक की किस्मत का फैसला आज सुबह 11 बजे होगा।

 

Check Also

लखनऊ में 11 जनवरी से मौसम में बदलाव: बूंदाबांदी की संभावना, ठंड में वृद्धि और तेज बर्फीली हवाओं के झोंके चलेंगे – लखनऊ न्यूज़।

  लखनऊ में तड़के सुबह के समय में घने कोहरे का असर है। विभाग का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.