फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब
नयी दिल्ली। जहां एक ओर वारिस पंजाब डे के मुखिया और खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल सिंह की तलाश आज 13वें दिन भी जारी है. वहीं, अमृतपाल को खोजने के लिए अब होशियारपुर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो कि कल अमृतपाल ने एक वीडियो जारी किया था। जिसकी पड़ताल में पता चला कि यह 28 मार्च को रिकॉर्ड किया गया था और नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में शूट किया गया था।
वहीं मिली खबर के मुताबिक यह वीडियो देश के बाहर से प्रसारित किया गया था. पुलिस ने तीन आईपी एड्रेस की पहचान की है, जो कनाडा, यूके और दुबई के हैं। इन देशों के वीडियो नियमित रूप से इंटरनेट पर डाले जाते थे। भगोड़े खालिस्तान प्रचारक अमृतपाल ने अपने वीडियो में कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं है.
उन्होंने अपने वीडियो में इस बात पर जोर दिया कि 18 मार्च को वाहेगुरु की कृपा से उनकी जान बच गई. कोई अपने बालों की चोटी भी नहीं बना सकता था। इसके साथ ही उन्होंने अब अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो, बठिंडा में सरबत खालसा बुलाने की अपील की है.
#टूटने के: खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह ने पंजाब में छिपने का नया वीडियो जारी किया है। अकाल तख्त के जत्थेदार से पंजाब को बचाने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सरबद खालसा (सिखों की मण्डली) को बुलाने का अनुरोध किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस की चुनौती।
आदित्य राज कौल (@AdityaRajKaul) मार्च 29, 2023
यहां पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर बात की. दरअसल शाह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में वह पंजाब के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हर तीन महीने में पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलता हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि जब भी किसी राज्य में कानून व्यवस्था अस्थिर होती है, तो केंद्र पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनके साथ खड़ा होता है। पंजाब सरकार इस मामले में जो भी कदम उठा रही है, केंद्र हमेशा उनके साथ है। तमाम तैयारियों के बाद भी अमृतपाल के फरार होने पर शाह ने कहा कि ऐसी बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं कही जा स