Breaking News

Weather in Uttar Pradesh: यूपी में भीषण गर्मी व लू का कहर जारी है; बुलंदशहर और काशी ने रिकॉर्ड किया सबसे गर्म स्थान

 

यूपी में गर्मी हर दिन एक नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेश के कई इलाके बृहस्पतिवार को भी भीषण लू व गर्मी की चपेट में रहे। प्रदेश में बुलंदशहर 48 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं, वाराणसी 47.8 डिग्री सेल्सियस पर तपा। मौसम विभाग के मुताबिक, बुलंदशहर इससे पहले 1978 में गर्म हुआ था, उस दौरान 48.2 डिग्री पारा दर्ज हुआ था।

इसी तरह अभी तक के उपलब्ध आंकड़ों को देखें तो काशी मई में इतनी गर्म कभी नहीं रही। वहीं, लखनऊ भी इस सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को लू की चपेट में आया। यहां पर पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में भी रात गर्म रही और पारा 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

काशीः 1952 से अब तक इतनी गर्म कभी नहीं रही

 

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, वाराणसी में मौसम का आकलन 1952 से हो रहा है। तब से अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि इतना तापमान वाराणसी में कभी नहीं रहा। वाराणसी में बृहस्पतिवार को रात का पारा भी सर्वाधिक 32.5 डिग्री दर्ज हुआ।

प्रयागराज की रात इतनी गर्म कभी नहीं रही, पारा 34 पार

 

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को सर्वाधिक गर्म रहने के बाद प्रयागराज के रात के पारे ने भी बृहस्पतिवार को रिकार्ड बनाया। न्यूनतम तापमान 34.2 डिग्री रहा। इससे पहले 16 जून 2019 को यहां का न्यूनतम पारा 33.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जो अभी तक सर्वाधिक था।

 

सर्वाधिक गर्म शहर

शहरतापमान
प्रयागराज47.7
झांसी47.4
कानपुर46.8
उरई46.4
आगरा46.0
चुर्क45.6
हरदोई45.5
बहराइच45.4
मुरादाबाद45.0
बरेली45.1
हमीरपुर45.2
बस्ती45.0
सुल्तानपुर45.0

शुरू हो गया है पारे में गिरावट का दौर

 

हालांकि प्रदेश तप रहा है, लू भी चल रही है, इसके बावजूद पारे में क्रमिक गिरावट शुरू हो गई है। उदाहरण के लिए झांसी में 49 डिग्री तक पहुंच चुका पारा 47.4 तक आ गया है। इसी तरह कई और शहरों के तापमान में एक से दो डिग्री के बीच की गिरावट आनी शुरू हो गई है।

कल के लिए अनुमान और चेतावनी

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार हैं। वहीं, पश्चिम यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चल सकती है। कुछ इलाकों में लू और गर्म रात होने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.