Breaking News

UP: यूपी पहले घरेलू क्रिकेट में DRS सिस्टम का इस्तेमाल करेगा, टी-20 लीग में इस्तेमाल होगा

इस बार यूपी टी-20 लीग में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल होगा। अभी तक देश में किसी भी घरेलू स्तर की क्रिकेट लीग में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं हुआ है। अभी तक देश में केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों में डीआरएस का प्रयोग किया गया है। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कि यूपी टी-20 लीग के 23 अगस्त से प्रारंभ होने वाले मुकाबलों में डीआरएस पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। यूपी टी-20 लीग का पहला सत्र वर्ष 2023 में खेला गया था, तब इसमें 34 मुकाबले हुए थे।

 

हालांकि, इसमें निर्णय के लिए डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया गया था। इस सिस्टम के तहत अगर खिलाड़ी को लगता है कि अंपायर का निर्णय गलत है तो वह डीआरएस का इस्तेमाल करता है। डीआरएस पद्धति को मैच में इस्तेमाल करने के लिए इसके सेटअप पर काफी खर्च होता है। एक मैच की बात करें तो दो कैमरा सेटअप के लिए लगभग पांच लाख का खर्च आता है। इसके चलते घरेलू सीरीज में कोई एसोसिएशन इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं।

Check Also

महाकुंभ से पहले सेंट्रल स्टेशन गेट से अतिक्रमण हटाने का निर्णय: स्टेशन अधीक्षक ने डीएम और नगर आयुक्त को भेजा पत्र – Kanpur News

  कानपुर सेंट्रल स्टेशन से महाकुंभ 2025 के अमृत स्नान के दौरान प्रयागराज जाने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published.