Breaking News

मेरठ: इस योजना के लिए नहीं मिली सहमति…हालांकि 4% लोग नहीं बने आयुष्मान, 47895 को ही फायदा

 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

विस्तार

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को इस साल सितंबर महीने में पांच साल पूरे हो जाएंगे, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है। मेरठ में 12.55 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें से सिर्फ 47,895 लोगों को ही इस योजना का लाभ मिला है, जो कुल लाभार्थियों का चार फीसदी भी नहीं है.

इसके अलावा 4,51,256 लोगों के ही गोल्डन कार्ड बने हैं, जबकि 803744 लोग कार्ड से वंचित हैं। यानी करीब 64 फीसदी कार्ड अब तक नहीं बन पाये हैं. योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड जरूरी है। वहीं, जिले में 243 निजी अस्पताल हैं, जिनमें से सिर्फ 82 अस्पताल ही योजना से जुड़े हैं. योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलती है। यह योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई थी और इसके लाभार्थी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हैं।

 

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.