हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव में अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने जाने से नाराज़ पत्नी द्वारा पति के प्राइवेट पार्ट में चोट पहुंचाने के मामले में पति ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टिकरौली गांव निवासी राजू उर्फ रामू निषाद (35) शुक्रवार रात करीब 2.15 बजे घायल अवस्था में अपनी मां के साथ जिला अस्पताल पहुंचा था।
यहां डाक्टरों से अपने प्राइवेट पार्ट में चोट होने की बात कही। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. एके सिंह ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया था। वहीं, रविवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर पत्नी ने हंगामा किया था। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि पति की तहरीर पर आशा के खिलाफ स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।