फाइल फोटो
मथुरा (यूपी)। मथुरा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें अगला चुनाव लड़ना है तो वह मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगी और किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ने का कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगी।
हेमा मालिनी ने नौ साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी और अगर कोई प्रस्ताव आया वह किसी और सीट से चुनाव लड़े तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता।
तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर पार्टी चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है, लेकिन यह साफ है कि मैं यहां से चुनाव लड़ूंगी. केवल मथुरा।” ”
इसे भी पढ़ें
सांसद ने खुद इसका कारण भी स्पष्ट किया कि वह ऐसा इसलिए करेंगी क्योंकि उन्हें भगवान कृष्ण और उनके भक्तों से अपार प्रेम है और वह उनकी सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि मोदी सरकार ने जिस तरह पिछले नौ साल में देश की जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और उन्हें राहत पहुंचाई है, जनता उन्हें (भारतीय जनता पार्टी) देगी। सरकार) अगले चुनाव में जरूर जीतेंगे।
गौरतलब है कि हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं. इससे पहले वे राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।