बारिश के कारण कंचन नगर गली में हुए जलभराव से निकलता ट्रैक्टर
–
विस्तार
सोमवार की सुबह से शहर व आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गयी. बारिश के कारण लोगों को आधे-आधे घंटे तक एक ही स्थान पर रुकना पड़ा. इससे लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ. शहर में पहले से ही पानी भरा हुआ था और दूसरे दिन की बारिश से हालात और खराब हो गए.
मुख्य सड़कों और सरकारी कार्यालयों के परिसरों में जलजमाव का स्तर बढ़ गया. शहर में चारों ओर जलजमाव व गंदगी की स्थिति बनी रही. लोगों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ा। बारिश ने नगर निगम प्रशासन के सफाई व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव से हालात खराब हो गए. दिनभर दिनचर्या प्रभावित रही। बारिश शुरू होने से मौसम सुहावना हो गया है। बीच-बीच में निकली तेज धूप से उमस का माहौल बना रहा, लेकिन उसके बाद बारिश ने गर्मी कम कर दी। बारिश के कारण लोग अपने जरूरी कामों को लेकर परेशान रहे। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया।
अधिकांश इलाके जलमग्न और गंदे थे। सड़कों और मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सिर्फ जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकले। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही भी बाधित रही, वहीं सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित हुआ. बारिश के कारण सिटी पोस्ट ऑफिस वाली गली, मुरसान गेट, लाला का नगला, सेल्ट टैक्स ऑफिस वाली गली, कंचन नगर, सरस्वती डिग्री कॉलेज वाली गली, स्टेट बैंक कॉलोनी, मोहनगंज, लाला का नगला, श्रीनगर, कैलाश नगर, नगला तंदुला में जलभराव हो गया। बीएच ऑयल मिल रोड, मोहनगंज समेत कई जगहों पर हुई।
पूरे दिन बारिश हो रही है और इससे मैं परेशान हो गया हूं।’ बारिश के कारण वे बार-बार एक जगह से दूसरी जगह फंस जाते हैं। वहीं दूसरी ओर जलभराव से भी परेशानी हुई। -जितेंद्र
बारिश के कारण पूरे मोहल्ले में पानी भर गया। जब भी बारिश होती है तो शहर के कई इलाकों में पानी भर जाता है. जल निकासी व्यवस्था का बुरा हाल है.-अजय कुमार मिश्र
शिवभक्त गंदे पानी से होकर मंदिरों तक पहुंचे
हाथरस. बारिश के कारण शहर के शिवालयों की ओर जाने वाली सड़कों पर जलजमाव, गंदगी की स्थिति बनी रही. इस वजह से शिवभक्तों का जुनून कम नहीं हुआ. शिवभक्त गंदे पानी से होकर मंदिरों तक पहुंचे। शहर के चौबे वाले महोदव और सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर के भक्त गंदे पानी से होकर मंदिर पहुंचे।