Breaking News

Hathras News: अचानक एटीएम का सायरन बजने से सुरक्षाकर्मी घबरा गए

 

सिटी स्टेशन पर मौजूद एसबीआई के एटीएम को देखता सुरक्षा कर्मी

विस्तार

पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर स्थापित एसबीआई का एटीम के सायरन में आई खराबी सुरक्षा कर्मियों व रेलवे के अन्य स्टाफ के लिए सिरदर्द बन गई है। सायरन के अचानक बजने के कारण स्टेशन प्रशासन व सुरक्षा कर्मियों में खलबली मच जाती है। अब सुरक्षाकर्मी भी इसे लेकर भ्रमित हो रहे है। यह एटीएम की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है।

हाथरस सिटी स्टेशन पर लगे एटीएम का सायरन अक्सर तकनीकी खराबी के कारण बज जाता है। बहुत तेज आवाज में बजने वाले इस सायरन की आवाज जीआरपी व आरपीएफ थाने के अलावा पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में गूंजती है।

आवाज सुनकर सुरक्षा कर्मी हड़बड़ जाते हैं और हरकत में आ जाते हैं और मौके की और दौड़ पड़ते हैं। जब उन्हें हकीकत पता चलती है तो वह उल्टे पांव लौट आते हैं। सुरक्षा कर्मियों में उपजा यह भ्रम एटीएम की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। बार-बार बजने के कारण अब वह भी इस सायरन की आवाज को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

 

सायरन की समस्या को लेकर हमने कई बार स्टेशन अधीक्षक से कहा है, लेकिन उनके द्वारा अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। नियमों के अनुसार हम सीधे तौर पर एसबीआई को कोई पत्र नहीं लिख सकते। यह तकनीकी खराबी है, फिर भी जब सायरन बजता है, हमारा स्टाफ एक बार पूरी जांच अवश्य करता है। -प्रबल प्रताप, प्रभारी हाथरस सिटी जीआरपी

 

Check Also

लखनऊ में फैंसी नंबर की बोली 21 लाख रुपए लगाई गई: महंगी बोली लगाने के बाद आवेदक पीछे हट जाते हैं, नंबर आवंटन में खेल होता है। – लखनऊ समाचार

  धनतेरस और दीपावली के मौके पर फैंसी नंबरों की बोली वाहन मालिक लगा रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.