Breaking News

हाथरस : अहियापुर में फॉगिंग पूरी और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया।

 

अहियापुर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करते स्वास्थ्य कर्मी
– फोटो : स्वास्थ्य विभाग

विस्तार

हाथरस शहर से लगे मोहल्ला अहियापुर में पोखर की वजह से बीमारियां फैलने की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। शुक्रवार को विभाग की टीम इलाके में पहुंची। टीम ने आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। नगर पालिका टीम ने वहां फॉगिंग की।

 

बता दें कि शहर से लगे मोहल्ला अहियापुर में जलनिकासी का समुचित इंतजाम नहीं होने से पोखर बन गई है। पोखर पूरी तरह से गंदगी से अटी है। इस कारण इससे सटे इलाकों में बुखार व अन्य मच्छर जनित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इलाके में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं। इनमें से कई का तो घरों पर ही इलाज चल रहा है तो काफी मरीज शहर व आसपास के जिलों के निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं।

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि बीते 20 दिन में बीमारी के चलते दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस कारण लोग दहशत में हैं। इस समस्या को लेकर अमर उजाला ने शुक्रवार के अंक में खबर प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान लेकर सीएमओ ने विभागीय टीम को मोहल्ले में भेजा।

मलेरिया विभाग की टीम ने मच्छररोधी कार्यवाही करते हुए घर-घर जाकर कूलर की टंकी, फ्रिज की ट्रे, कबाड़ के पुराने बर्तन, टायर, गमला आदि में जमा पानी को खाली कराया। साथ ही वहां जमा पानी की गहनता के साथ जांच की। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया। नगर पालिका परिषद की टीम भी वहां पहुंचीं। नगर पालिका की टीम द्वारा मोहल्ले मोहल्ले में फॉगिग कराई गई।

 

मोहल्ला अहियापुर में शुक्रवार को टीम को भेजा गया। टीम ने आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वे किया। मलेरिया विभाग की टीम ने सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की हे। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। नगर पालिका की टीम ने फॉगिंग की है। -डॉ. मंजीत सिंह, सीएमओ

 

Check Also

नोएडा में 10 साल से जर्जर पड़ी सड़क अब बनेगी: यमुना प्राधिकरण ने निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया

10 साल से टूटी हुई सड़क अब बनेगी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.