Breaking News

वाराणसी न्यूज | यूपी नगर निकाय चुनाव में जीत की उम्मीद में बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे सीएम योगी.

 

तस्वीर (एएनआई)

वाराणसी: यूपी निकाय चुनाव (यूपी निकाय चुनाव-2023) से पहले एक दिवसीय दौरे पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचे। इधर पुलिस लाइन हेलीपैड से सीएम योगी काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में पार्टी की जीत के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की. उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। यहां मंदिर प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम योगी रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे.

सीएम योगी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने पार्टी कार्यालय में सभी 100 वार्डों के लिए अधिकृत भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के साथ मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार में सक्रियता से भाग लेने और घर-घर संवाद करने को कहा।

इसे भी पढ़ें

वाराणसी में चार मई को वोटिंग होनी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाएं और वाराणसी समेत देश व प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दें. जनता को डबल इंजन की ताकत समझाने के साथ-साथ ट्रिपल इंजन सरकार के फायदे भी बताएं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में चार मई को वाराणसी में मतदान होना है।

 

Check Also

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने मांगा आशीर्वाद: प्रयागराज में चार दिवसीय छठ महापर्व के अंतिम दिन घाटों पर उमड़ी भीड़ – प्रयागराज न्यूज़।

  छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी करती व्रती महिलाएं। प्रयागराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published.