हसायन क्षेत्र में दुर्घटना में टेंपो व बाइक क्षतिग्रस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग पर गांव छित्तूपुर हरिनगर और पिछौती के बीच स्थित एसएनबी ईंट उद्योग के ईंट भट्ठे के पास नगला रति की ओर से आ रहे डग्गेमार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में स्टेट बैंक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि कैशियर और एटीएम गार्ड घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर ने एक युवक को रेफर कर दिया।
कस्बे के मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मुहल्ला किशन में तैनात 38 वर्षीय हरिओम कुमार वर्मा एसबीआई में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे। रविवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा के कैश काउंटर पर तैनात लिपिक आयुष कुमार अग्रवाल के अलावा शाखा प्रबंधक सर्वेंद्र कुमार यादव के साथ बैंकिंग कार्य निपटा कर शाखा बंद कर शाखा के बाहर एटीएम गार्ड लगा दिया. बाइक से नगला रति जा रहे थे। नगला रति हसायन मार्ग पर गांव हरीनगर छित्तूपुर और पिचौंटी के बीच स्थित एसएनबी ईंट उद्योग के पास नगला रति से सवारियां भरकर हसायन की ओर आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और मुनीम ने घटना की जानकारी कोतवाली में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी धीरज गौतम को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बैंक कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है। थानाध्यक्ष धीरज गौतम का कहना है कि डग्गेमार टेंपो की टक्कर से बाइक पर सवार दो बैंक कर्मियों के अलावा एटीएम पर तैनात गार्ड घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बैंक कर्मी की मौत हो गयी है.