टमाटर सिक्योरिटी की दुकान के सामने दो बाउंसर खड़े थे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में टमाटर की महंगाई के खिलाफ रविवार को सपा कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया. एक टमाटर की दुकान पर जाकर बैठ गया और उसके सामने दो बाउंसर खड़े कर दिये. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसी वीडियो को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है.
अखिलेश ने लिखा कि बीजेपी को टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा देनी चाहिए. उधर, देर रात पुलिस और नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने दुकानदार और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बाद में सपा मुखिया ने ट्वीट कर सब्जी दुकानदार की रिहाई की मांग की. उधर, देर रात तमाम सपा नेता लंका थाने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। देर रात तक हंगामा जारी रहा.
सपा कार्यकर्ता अजय फौजी रविवार को लंका के नगवां इलाके में गए और एक सब्जी की दुकान पर विक्रेता बनकर बैठ गए। टमाटर बेचना शुरू किया और अपनी सुरक्षा में एक बाउंसर लगा दिया. इसी दौरान दुकान पर एक पोस्टर चिपकाया गया और लिखा गया कि महंगाई की मार है. टमाटर और मिर्च को न छुएं. पहले पैसे दो, फिर टमाटर लेना.