Breaking News

अलीगढ़: पुलिस ने होटलों में छापा मारा तो युवक-युवतियां बुरी हालत में मिले

 

होटल में छापा प्रतीकात्मक

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के थाना लोधा एवं रोरावर क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने तीन होटलों पर छापा मारा। एक होटल के कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनों को थाने भेजकर पूछताछ की जा रही है। इन होटलों में अनियमितताएं भी मिली है

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के निर्देश पर एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी, एसडीएम प्रशिक्षु राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में पुलिस की मदद से खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल के पास बने गोपाल जी होटल, गोस्वामी होटल समेत तीन होटलों पर छापा मारा। दो होटलों के अलग-अलग कमरों में जांच की गई। लेकिन यहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। कुछ अनियमितताएं जरूर मिली हैं, जिनसे जुड़े दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।

होटल गोपाल जी में एक कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि होटलों का संचालन मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों होटलों के बारे में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

Check Also

कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसीबत: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 14 घंटे देरी से, कई यात्रियों ने कराए टिकट रद्द – कानपुर समाचार।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.