फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : लोकप्रिय टीवी चैनल स्टारप्लस के रोमांटिक शो ‘तितली’ में एक नया ट्विस्ट आ गया है। इस शो में छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता वत्सल सेठ ने दमदार एंट्री की है. जी हां, लंबे समय बाद वत्सल सेठ ने इस शो से टेलीविजन पर वापसी की है। इस शो में अभिनेता ‘राहुल’ के किरदार में नजर आएंगे। जिन्हें पहली नजर में तितली से प्यार हो जाता है। अभिनेता वत्सल सेठ ‘तितली’ में अपनी भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है।
बता दें कि नेहा सोलंकी शो में तितली का किरदार निभा रही हैं। शो एक ट्विस्टेड लव स्टोरी है। जिसमें खुशमिजाज लड़की तितली अपने लिए एक आदर्श साथी की तलाश कर रही है। जिसके साथ वह फेयरी टेल जैसी जिंदगी जीने का सपना देखती है। अविनाश मिश्रा शो में नेहा सोलंकी के अपोजिट गरव का किरदार निभा रहे हैं। ‘तितली’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 11 बजे स्टारप्लस पर प्रसारित होगा।
इसे भी पढ़ें
गौरतलब है कि वत्सल सेठ टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘टार्ज़न’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिलहाल वत्सल सेठ जल्द ही अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ इष्ट दत्ता इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वत्सल सेठ के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.