फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ इन दिनों सुर्खियों में है. विक्की और सारा अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिनेता इनामुल हक भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। इनामुल हक की वजह से फिल्म में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे।
अभिनेता इनामुल हक ने फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान को मजाकिया बताया है। विक्की और सारा के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इन दोनों के साथ काम करने में बहुत मजा आया। उन्होंने कहा कि वह जमीन से जुड़े हैं और उनमें सीखने का जबरदस्त जुनून है। दोनों में अहंकार का नामोनिशान नहीं है। वह हमेशा किसी न किसी से कुछ न कुछ सीखता रहता है।
इसे भी पढ़ें
इनामुल हक ने बताया कि सेट पर भी विकी और सारा काफी फ्रेंडली रहते हैं। वह न तो किसी पर चिल्लाता है और न ही कोई गुस्सा करता है। वह बेहद सादगी से सबसे बड़े प्यार के साथ रहता है। मुझे दोनों से काफी प्रतिक्रिया मिली है। हमें उम्मीद है कि इस फिल्म में हमारा सारा प्यार और मेहनत झलकेगी और लोगों को फिल्म पसंद आएगी।
बता दें कि इनामुल हक 10-12 साल से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर में 10 से 12 फिल्में की हैं। जिसमें दो वेब सीरीज ‘महारानी’ और ‘हसमुख’ भी शामिल हैं। उन्होंने ‘एयरलिफ्ट’ और ‘नक्काश’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित जरा हटके जरा बचके में विक्की को ‘कपिल’ और सारा को ‘सौम्या’ के रूप में देखा जाएगा। यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होग