मैनपुरी के करहल में कन्या भोज के बहाने एक नौ वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को कुर्रा पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। एसपी ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी जुटाई। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 9 वर्षीय बालिका को बीते सोमवार को एक बाइक सवार युवक कन्या भोज के बहाने अपने साथ ले गया था। तीन दिन चली तलाश के बाद सीओ संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी ने बच्ची को इटावा से ढूंढ निकाला था। एक आरोपी उदयवीर को पुलिस जेल भेज चुकी है।
सोमवार की सुबह स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली कि बच्ची को अपहरण कर ले जाने वाला आरोपी बिलिंदा पुल के पास देखा गया है। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी ने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, एसआई राधेश्याम यादव व अन्य टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस को चेकिंग करता देख आरोपी बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो फायर कर दिया।
पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर घेर लिया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी विनोद कुमार, सीओ संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। अपहरणकर्ता के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। पूछताछ में अपहरणकर्ता ने अपना नाम दिनेश यादव उर्फ पोला निवासी गांव चंदरपुर जनपद इटावा बताया। उसने बताया कि बच्ची को गलत नीयत से वह अपहरण कर ले गया था, लेकिन मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए जिला असपताल भिजवाया है।