Breaking News

दिव्यांगों के लिए बने सेंटर को शिकायतों के बाद किया गया बंद: आगरा में दिव्यांगों को नहीं मिल रहे पार्ट्स, सांसद से सेंटर फिर से शुरू करने की अपील – आगरा न्यूज़

 

सांसद राजकुमार चाहर के घर पहुंचे दिव्यांग

आगरा के किरावली तहसील क्षेत्र अंतर्गत ककुआ स्थित दिव्यांगजनों के लिए संचालित आसरा सर्विस सेंटर को कथित शिकायतों के चलते भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) द्वारा बंद कर दिया गया है। एल्मिको ने पिछले दो तीन महीने से नए पार्ट नहीं भेजे हैं। दिव्

.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आसरा सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद, एल्मिको की तीन सदस्यीय टीम भौतिक सत्यापन करती है। इस प्रक्रिया की प्रतियां एल्मिको के पोर्टल पर अपलोड की जाती हैं। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर सहायक उपकरण वितरित किए जाते हैं। दिव्यांगजनों का आरोप है कि शिकायतकर्ता ने पैसों की मांग की थी और मांग पूरी न करने पर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई। आसरा सेंटर के माध्यम से वितरित इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल में यदि एक वर्ष के भीतर कोई खराबी (मोटर, बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर या एक्सीलेटर) आती थी। तो उसे निशुल्क मरम्मत के लिए सेंटर में भेजा जाता था। लेकिन अब सेंटर के बंद होने से दिव्यांगजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांगों का कहना है कि निशुल्क सुविधा प्राप्त करने के लिए अब कानपुर जाना पड़ेगा।

कर रहा है झूठी शिकायतें बरौली अहीर निवासी दिव्यांग राजेश यादव ने बताया कि एक व्यक्ति झूठी शिकायत दर्ज कराकर दिव्यांगजनों की सुविधाओं को रोक रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए सैकड़ों दिव्यांग सांसद राजकुमार चाहर के आवास पहुंचे और आसरा सेंटर को दोबारा संचालित करने की मांग की। सेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे देवेंद्र सविता ने बताया कि पिछले दो तीन महीने से एल्मिको ने पार्ट्स नहीं भेजे हैं। बार-बार झूठी शिकायतों से परेशान होकर कंपनी ने यह कदम उठाया है। हर रोज 20-25 दिव्यांग पार्ट्स की मांग करने आते हैं। उन्हें रोज मना करना पड़ता है। सांसद से मिलने राजेंद्र बघेल, नरेश कुमार, संतोष इंदौलिया, राजेंद्र शर्मा, टाइगर सिंह, राजेश यादव, रविंद्र भागोंर, लता देवी, योगेश तोमर, हरिओम सिकरवार सहित कई अन्य दिव्यांग पहुंचे थे।

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.