उन्नाव जिले में पैतृक घर के बंटवारे में एक फीट जमीन के झगड़े में युवक ने फावड़े से वार कर बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। औरास थाना क्षेत्र के टिकराबाव गांव के मजरा प्रताप खेड़ा निवासी रामकिशोर का बड़े भाई गुरुचरन (57) के बीच घर के अंदर एक फीट जमीन को लेकर कई माह से विवाद चल रहा था।
कई बार पुलिस से भी शिकायत की लेकिन मामला हल नहीं हो पा रहा था। सोमवार सुबह दोनों भाइयों में फिर विवाद बढ़ा और रामिकशोर ने बड़े भाई गुरुचरन के सिर पर फावड़े से वार कर हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। हत्यारोपी रामकिशोर घटना के बाद घर में ही मौजूद रहा। मृतक चार भाइयो में सबसे बड़ा था। सूचना पर पहुंचीं थाना प्रभारी रेखा सिंह ने जांच की तो हत्यारोपी आरोपी रामकिशोर को फावड़े सहित हिरासत में लेकर गुरुचरन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक गुरूचरन ने शुक्रवार को औरास थाने शिकायती पत्र देकर पुलिस से समाधान कराने की मांग की थी, पुलिस रोज प्रताप खेड़ा गांव जाकर दोनों भाइयों में समाधान कराने का प्रयास कर रही थी लेकिन समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार गांव में भी दोनों पक्षों का समझौता कराया गया लेकिन समझौता नहीं हो सका। अगर पुलिस गंभीर होती तो शायद यह घटना न घटती।