Breaking News

UP Encounter: विपिन और विनय ने दिखाए सब्जबाग, अनुज ने चुनी जरायम की राह; बहन ने कहा- गाड़ियों और बंगलों का सपना…

 

बुरी संगत का असर और उसका खामियाजा कैसे भुगतना पड़ सकता है, यह सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोप में मारे गए अनुज प्रताप सिंह और उसके परिवार को देखकर समझा जा सकता है। इस डकैती के मास्टर माइंड विपिन सिंह व फरार चल रहे विनय शुक्ला ने अनुज प्रताप को ऐसे सब्जबाग दिखाए, कि एक परिवार का होनहार पढ़ा लिखा बेटा जरायम की दुनिया में कूद गया।

अंजाम यह हुआ कि खुद की जिंदगी तो गंवानी ही पड़ी और परिवार को कभी न भरने वाला जिंदगी भर का जख्म दे दिया। सुल्तानपुर डकैती कांड की वारदात से पहले विपिन सिंह व विनय शुक्ला ने अनुज प्रताप को गाड़ी-बंगले और ऐसो आराम की जिंदगी का सपना दिखाया था।

ये बातें एनकाउंटर में मारे गए अनुज की बहन अमीषा सिंह ने कहीं हैं। अमीषा के मुताबिक आखिरी बार तीन जून को अनुज घर में था। चार जून वह को सूरत चला गया था। बताया कि भाई पढ़ाई करते थे। भगवान का दिया सबकुछ है। फिर भी वह लोग (विपिन व विनय) लालच देकर भाई को गुजरात के सूरत के एक मामले में फंसवा दिया।

 

 

उसके बाद कि घटना में उसके भाई थे, कि नहीं, ये बात नहीं पता है। क्या हुआ है यह या तो विपिन सिंह या विनय शुक्ला को पता होगा। उसने कहा कि जिन्होंने एनकाउंटर किया है, उन पर भी केस होना चाहिए। सजा कोर्ट देता है न कि एसटीएफ या पुलिस वाले।

Check Also

कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसीबत: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 14 घंटे देरी से, कई यात्रियों ने कराए टिकट रद्द – कानपुर समाचार।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.