तीसरी बार रोपवे के ट्रायल की तिथि टल चुकी है। पहले देव दीपावली पर 15 नवंबर को ट्रायल होना था, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। पहले जुलाई, फिर सितंबर, इसके बाद नवंबर में रोपवे का ट्रायल की तारीख तय की गई थी। विभागों में समन्वय के अभाव के कारण बार-बार तारीख बदल रही है।
हाल ही में वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी। बावजूद इसके काम में तेजी नहीं आई है। कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों ने बताया कि रथयात्रा पर 30 प्रतिशत काम बाकी है। गिरजाघर और गोदौलिया पर अभी काम शुरू ही नहीं हुआ है। जब सभी विभाग अपना काम कर लेंगे तो कार्यदायी एजेंसी को तीन माह कम से कम चाहिए।
सितंबर बीतने वाला है। अक्तूबर में त्योहारों के कारण काम पूरा होने पर संशय है। ऐसी परिस्थिति में रोपवे का ट्रायल देव दीपावली पर 15 नवंबर से नहीं हो सकेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अब नए साल में ही इसका ट्रायल हो सकेगा। इस दौरान 20 एस्केलेटर, 20 एलिवेटर लगेंगे।