कानपुर में एक दिन पहले चकेरी के श्यामनगर में घर के नीचे खड़ी कार में आग लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।यह आग प्यार में धोखा खाए इंदौर के समलैंगिक प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लगाई थी। दरअसल, इंदौर निवासी दीप्तेश तलवानिया की 2021 में श्यामनगर निवासी वैभव शुक्ला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
यह दोस्ती धीमे-धीमे प्यार में बदल गई। कभी दीप्तेश यहां आकर होटल में वैभव से मिलता तो कभी वैभव इंदौर जाता। बात शादी तक पहुंची तो वैभव ने यह कहकर मना कर दिया कि तुम लड़की होती तो शादी कर लेता। इसके बाद दीप्तेश ने करीब 80 लाख रुपये से चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और स्तन प्रत्यारोपण कराया और दीप्तेश से दीपा बन गया।