धरातल पर नहीं उतर सकी ट्रांसपोर्टनगर योजना
वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात रहे अभिषेक गोयल को 19 सितंबर 2022 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की कमान सौंपी गई थी। उसके बाद से ही 20 साल से अटकी शासन की महत्वाकांक्षी ट्रांसपोर्ट नगर योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी। इसमें किसानों से जमीन कब्जामुक्त कराने में लाठीचार्ज के बाद विवाद बढ़ गया था। हालांकि प्राधिकरण ने करीब 48 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा तो प्राप्त कर लिया, मगर ट्रांसपोर्ट नगर योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पाई। इसके साथ ही महायोजना 2031 पर अमल और अवैध निर्माणों पर रोक लगा पाने में वीडीए प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाया।
नए क्षेत्रों के विकास को गति नहींनगर आयुक्त शिपू गिरि ने 27 फरवरी 2023 को वाराणसी में कार्यभार ग्रहण किया था। माना जा रहा था कि नगर निगम की नई टीम के साथ मिलकर नगर आयुक्त शहर में बडे़े बदलाव का संदेश देंगे, मगर पांच महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी ऐसी पहल नहीं हो पाई। नगर निगम क्षेत्र में शामिल नए वार्डों का विकास भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका। बिजली, पानी, सड़क की समस्या बनी हुई है। सफाई के कोई खास इंतजाम नहीं किए गए।
वीडीए की यहां भी दिखी कमजोरी
शहर को जाम मुक्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना का धरातल पर नहीं उतरना, ट्रांसपोर्ट्स से संवाद में कमी।- प्रो पुअर, ऊंदी ताल सहित अन्य परियोजनाओं में लेटलतीफी, शहर के विकास में किसी नई परियोजना की नहीं हुई पहल
– गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक सुव्यवस्थित व्यापारिक क्षेत्र के लिए बनकर तैयार प्लाजा के आवंटन में देरी
– नई आवासीय परियोजनाओं पर काम नहीं और शहर को सुंदर बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना का अभाव
– नक्शों के पास होने में देरी के साथ ही अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाना
– शहर के लोगों से संवाद में कमी और आम जनता से दूरी
भरोस कायम नहीं रह पाया नगर निगम
– शहर में साफ व्यवस्था में बदलाव नहीं
– नए क्षेत्रों में जनसुविधाओं के लिए ठोस कार्ययोजना की कमी
– शहर के पार्क, कुंड और अन्य कब्जों को मुक्त कराने के लिए पहल नहीं
– शहर में अस्थायाी अतिक्रमण को हटा पाने में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं
सोमवार को कार्यभार संभालेंगे नए नगर आयुक्त और वीडीए उपाध्यक्ष
शासन से नियुक्त नए नगर आयुक्त और वीडीए उपाध्यक्ष सोमवार को काशी आएंगे। इसी दिन वे पदभार ग्रहण करेंगे। नए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि वे सोमवार को काशी आएंगे। इसी दिन पदभार ग्रहण करेंगे। उधर, नए वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि वे सोमवार को वाराणसी आएंगे। इसी दिन कार्यभार ग्रहण करेंगे।