मुंबई: 90 किलो का भारी शरीर, चेहरे और हाथों पर बालों के गुच्छे… सोनम कपूर अपने फिगर की वजह से शायद खुद को अनलकी मानती थीं। लेकिन आज पूरा बॉलीवुड फैशन के मामले में सोनम को अपना आदर्श मानता है। बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस कही जाने वाली सोनम कपूर बचपन से ही पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज से पीड़ित थीं। इंसुलिन रेजिस्टेंस थेरेपी के जरिए उन्होंने अनचाहे बालों से छुटकारा तो पा लिया, लेकिन वजन अभी भी बना हुआ था। 9 जून 1985 को मुंबई में जन्मी सोनम कपूर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं सोनम कपूर के फिल्मी सफर पर…
ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री
पापा अनिल कपूर की सिफारिश पर संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘ब्लैक’ में सोनम कपूर को अपना असिस्टेंट नियुक्त किया। इस ग्रुप में उनके साथ रणबीर कपूर भी थे। भंसाली को उनकी केमिस्ट्री में एक उम्मीद नजर आई और इस उम्मीद ने सोनम कपूर की पूरी जिंदगी के मायने बदल दिए। संजय लीला भंसाली की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सोनम ने अपना वजन कम किया और खुद को फिर से जीवंत किया और सर्जरी करवाई। इसके साथ ही उन्होंने रोशन तनेजा से एक्टिंग की बारीकियां और भंसाली से कैमरा फेस करना सीखा और फिल्म ‘सांवरिया’ में रणबीर कपूर की हीरोइन बनकर बॉलीवुड में कदम रखा.
इसे भी पढ़ें
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस
10 साल के फिल्मी करियर में सोनम कपूर के खाते में सिर्फ चार हिट फिल्में हैं- ‘रांझणा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘नीरजा’। सोनम अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं। अगर बॉलीवुड में वोटिंग की जाए तो लगभग 90 फीसदी अभिनेत्रियां सोनम को बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्री मानती हैं। भले ही आम दर्शक सोनम के अंदाज को न समझ पाएं, लेकिन एक्ट्रेस का अंदाज निराला है.
सोनम बयानबाजी से सुर्खियों में रहती हैं
सोनम कपूर एक एक्ट्रेस से ज्यादा एक मॉडल हैं, जिन्हें फैशन की बारीकियों पर पैनी नजर है। उनका अंदाज कई बार हदें पार कर देता है, जिसे वह अपनी कट्टरता से बखूबी समेट लेती हैं। सोनम हर जरूरी और बेवजह के मुद्दों पर बयान देकर सुर्खियों में रहती हैं। तमाम विवादों के बीच उनका आत्मविश्वास जबरदस्त है। आजकल सोनम बॉलीवुड से दूर अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।