सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ढखेरवा-धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास रविवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को पुलिस ने सीएचसी धौरहरा पहुंचाया।
धौरहरा के देवमुनिया में रहने वाला छोटू साहनी घाघरा घाट जरवल रोड निवासी जयहिंद, उसकी पत्नी अंजली उर्फ किरन और टीकादासपुरवा निवासी विजयराज के साथ बाइक से धौरहरा की ओर से जा रहा था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे।
लालजीपुरवा के पास हुआ हादसा
रविवार शाम करीब सात बजे धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर लालजीपुरवा के पास ढखेरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जयहिंद (24), अंजली उर्फ किरन व विजयराज की मौत हो गई। छोटू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया।