आईआईटी बीएचयू में प्रदर्शन जारी
विस्तार
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी और अभद्रता की निंदनीय घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस की पांच टीमें हवा में निशाना लगा रही हैं। सीसी कैमरों की फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पड़ताल कर रही पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर उन्हें चिह्नित भी नहीं कर सकी है। आरोपियों पर कार्रवाई के संबंध में पुलिस का एक ही रटारटाया जवाब मिलता है कि घटना के समय रात थी। अंधेरा होने के कारण सीसी कैमरों की फुटेज साफ नहीं है। इसी वजह से आरोपियों और उनकी बाइक को चिह्नित करने में सफलता नहीं मिल पा रही है।
आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा बीते एक नवंबर की रात डेढ़ बजे अपने एक दोस्त के साथ टहलने निकली थी। छात्रा के अनुसार आईआईटी बीएचयू परिसर में कर्मन बाबा मंदिर से कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की और फिर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अब तक आपराधिक इतिहास और संदिग्ध गतिविधियों वाले 13 लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन आरोपी चिह्नित नहीं किए जा सके। सर्विलांस, सीसी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों की मदद से भी बात नहीं बन सकी। आरोपी अब तक क्यों नहीं पकड़े जा सके और पुलिस की कार्रवाई प्रभावी क्यों नहीं प्रतीत हो रही, इस सवाल पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कहा कि हमारी पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। सभी पुलिस कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। तीनों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
प्रभावशाली होने के कारण आरोपियों को बचाया जा रहा
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से स्टूडेंट्स पार्लियामेंट नाराज है। आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कहा कि पुलिस की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी प्रभावशाली लोग हैं और उन्हें जानबूझकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के समय छात्रा को 10 से 15 मिनट तक बंधक बनाया गया, लेकिन उससे संबंधित धारा का उल्लेख एफआईआर में नहीं है। पुलिस की ओर से छात्रा को यह भी कहा गया है कि वह खुद को बंधक बनाने संबंधी बयान मजिस्ट्रेट के सामने न दे। पूरे मामले में पुलिस लीपापोती का प्रयास कर रही है। पुलिस के रवैये से ऐसा लग रहा है कि पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिल पाएगा और आपराधिक प्रवृत्ति के तीनों युवक खुले में घूमते रहेंगे। पुलिस की शह पाकर वह फिर किसी लड़की के साथ गलत कृत्य करेंगे।