Breaking News

KBKJ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड दिन 2 | ईद के दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रफ्तार और बढ़ गई और फिल्म दूसरे दिन जबरदस्त हिट हुई।

 

फोटो- इंस्टाग्राम

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी के भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है. इस फिल्म से सलमान खान जहां ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। वहीं इस फिल्म से बिग बॉस फेम शहनाज गिल और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं, सिनेमाघरों में दर्शक इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म को फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.

हालांकि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई कर पाई थी, लेकिन फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस बिजनेस को देखकर लगता है कि फिल्म कमाई करने में कामयाब रही है. बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाएं। फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 22-24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने दो दिनों के कलेक्शन को मिलाकर 38-39 करोड़ रुपये बटोरे हैं।

इसे भी पढ़ें

आपको बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में सलमान खान ने काफी मेहनत की है और उन्होंने अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है. अब देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।

 

Check Also

लखनऊ में LDA का अल्टीमेटम बेअसर: हजरतगंज के बालू अड्डे की जमीन अब तक खाली नहीं, एक महीने बाद फिर होगा सर्वे

  लखनऊ में LDA की जमीन पर हजरतगंज बालू अड्डा के पास अतिक्रमण कर लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.